शहीदो को नम आखो से दी श्रृद्धाजलि और माँग की "अब निंदा नही " निदान चाहिए " - Chicholi News

E-news Portal

chicholi
header ads

Breaking news

Post Top Ad

Saturday, February 16, 2019

demo-image

शहीदो को नम आखो से दी श्रृद्धाजलि और माँग की "अब निंदा नही " निदान चाहिए "

Your Ads Here
WhatsApp+Image+2019-02-16+at+18.48.46
 चिचोली :- _ (आनंद राठौर ,) शहीदो की चिताओ पर लगेगे हर बरष मेले ,वतन पर मिटने वालो का बस यही नामो निशा होगा ... गुरुवार को पाकिस्तानी आतंकवादीयो की कायराना हरकत के चलते शहीद हुए भारत के वीर सपूतो को श्रद्धाजलि देने के लिए बीती रात चिचोली नगर मे युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ा !
देश के जाबाज सैनिको की शहादत के बाद समूचे देश मे फैले आक्रोश का माहौल शुकवार को चिचोली नगर मे भी देखने को मिला !
हाथ मे मशाल लिये युवाओ ने बाजार चौक से जय स्तम्भ चौक तक मशाल रैली निकाली ! जय स्तम्भ पहुचकर मोमबत्ती कैंडल जलाकर पूरी शिद्वत के साथ भारत माता के वीर शहीदो को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की फिर ... देश के शीर्ष नेतत्व से माँग की ,अब निंदा नही ,निदान चाहिए ! भारत के वीर शहीदो के बदले पूरा पाकिस्तान चाहिए !
नगर के बाजार चौक मे भी युवा मोर्चा ने कैन्डल जलाकर अमर शहीदो को याद किया !
काग्रेंस कार्यकर्ताओ ने निकाली मशाल रैली  
WhatsApp+Image+2019-02-16+at+18.48.46+%25281%2529

कश्मीर में हुए  आतंकी हमले में जवानों की शहादत से आक्रोशित ब्लाक के काग्रेंस कार्यकर्ताओ ने शुकवार रात मे नगर के बाजार चोक से विशाल मशाल रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी कर जय स्तम्भ चौक पर अपने अपने विचार रखे ! जयस्तम्भ चौक पर केंडल जला कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी  गई !  इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष शिवम आर्य, जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल  पटेल,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,नेकराम यादव जिला महामंत्री सोनू जैसवाल भूपेंद्र कहार प्रवीण आर्य प्रतीक सोनी गौरव आर्य विकाश आर्य मिकिनश आर्य मोहित आर्य आर्यन आर्य आशु शुक्ला  सुधीर आर्य रितिक आर्य हर्ष भुषारी कृष्षाशु बावने अमन खान हर्ष राठौर सोनू ,वैभव सोनी राजा राठौर आदि उपस्तिथ रहे !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Contact Form

Name

Email *

Message *