रोजगार सहायको की हड़ताल से प्रभावित हुये पंचायतो के काम-पंचायत सचिवो को दिये पंचायतो के अतिरिक्त प्रभार - Chicholi News

E-news Portal


header ads

Breaking news

Post Top Ad

Your Ads Here

Sunday, May 20, 2018

रोजगार सहायको की हड़ताल से प्रभावित हुये पंचायतो के काम-पंचायत सचिवो को दिये पंचायतो के अतिरिक्त प्रभार

रोजगार सहायको की हड़ताल से प्रभावित हुये पंचायतो के काम-पंचायत सचिवो को दिये पंचायतो के अतिरिक्त प्रभार

चिचोली :- ग्राम पंचायतो मे मनरेगा के कार्यो के अलावा अन्य सभी काम-काज कर रहे ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगो के समर्थन मे अनिश्तकालिन हड़ताल पर चले गए हैं जिससे गाम रोजगार सहायको के प्रभार वाली पंचायतो मे काम अवरूद्ध ना हो इसे दृष्टिगत रखते हुए चिचोली जनपद सीईओ एससी अग्रवाल ने जनपद से एक आदेश जारी कर,ग्राम रोजगार सहायको की पदस्थी वाली पंचायतो की अतिरिक्त जिम्मेवारी पंचायत सचिवो को दी हैं।
Image result for ग्राम पंचायत के कार्य
file photo
चिचोली जनपद सीईओ एससी अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार अब पंचायत सचिव अमित आर्य देवपुरकोटमी,रामाधार यादव हरदु,गंगाराम टाटीसार आलमपुर,डूमचंद खोबरे हर्रावाड़ी,जिल्लूसिंग परते चूनाहजूरी,जगदीश ठाकुर रोझड़ा,विजय मालवी बेला,अजाबराव राजुरकर कुरसना,शैलेष यादव खपरिया,संतोष खाड़े धनियाजाम,संतोष शिवहरे बोड़रैय्यत,राजेन्द्र शिवहरे निवारी,चम्पालाल मर्सकोले चूनागोसाई एवं भवानी यादव अपनी पदस्थी पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत कटकुही मे भी काम काज संभालेंगे।
विदित हो चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत 33 ग्राम पंचायते हैं इन पंचायतो मे 28 ग्राम रोजगार सहायक एवं 23 सचिव पदस्थ हैं रहां रोजगार सहायको के 5 तो सचिवो के 10 पद खाली हैं यैसे मे रोजगार सहायको की हड़ताल हो जाने से पंचायतो के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Your Ads Here